Home हिमाचल प्रदेश हिमाचली सुंदरियां बिखेरेंगी जलवे, मैक्लोडगंज में शुरू हुई मिस हिमालयन पीजेंट 2018….

हिमाचली सुंदरियां बिखेरेंगी जलवे, मैक्लोडगंज में शुरू हुई मिस हिमालयन पीजेंट 2018….

6
0
SHARE
प्रतियोगिता में 4 राउंड होगें जिसमें बोलचाल, प्रतिभा, परंपरागत वस्त्र और पत्राचार के दौर से गुजरना पड़ेगा. जो भी प्रतिभागी इन सभी गतिविधियों में अव्वल होगा वही इस प्रतियोगिता का विजेता होगा. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली प्रतिभागी को 1 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाली प्रतिभागी को 50 हजार और तीसरे स्थान पर 25 हजार से पुरस्कार से विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में अनिशा पालनेल, अशिका ठाकुर, अशिमा शर्मा, पलक शर्मा, रितिका शर्मा, सलेखा राणा और याशिमा पटेल इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं.

प्रतियोगिता के निदेशक लाबसांग वेगायल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं पहाड़ी क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने के मकसद से आयोजित की जाती हैं ताकि इन प्रतिभागियों को सही मुकाम हासिल हो सके. हिमाचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें सही मौका न मिल पाने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाते.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here