Home Una Special पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर के लिए जमीन की निशानदेही…

पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर के लिए जमीन की निशानदेही…

13
0
SHARE

जिला ऊना के स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े ड्रीम प्रोजेक्ट पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर के निर्माण की ओर प्रारंभिक कदमताल लगातार जारी है। ऊना के नजदीकी मलाहत में 400 कनाल से ज्यादा भूमि पर बनने वाला पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर जल्द पूरा हो, इसके लिए अब पीजीआइ के नाम जमीन को कर दिया गया है। यहां तक कि मलाहत में चिह्नितत भूमि पर स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित टीम ने निशानदेही कर इसकी सीमा के निशान लगाए हैं ताकि आगामी दिनों में इसके ढांचागत निर्माण को लेकर कोई परेशानी सामने न आए। दूसरी ओर निशानदेही के बाद अब इसके शिलान्यास का मार्ग भी प्रशस्त होता नजर आ रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जिलावासियों को रिकॉर्ड समय के भीतर ही पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर के विशाल भवन का निर्माण होकर देखने को मिलेगा। इससे तमाम उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं भी जिला सहित साथ लगते क्षेत्रों के लोगों को मिलनी शुरू हो जाएंगी। सूत्रों की माने तो आगामी कुछेक दिनों में पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर की टीम भी उक्त जमीन पर दौरा कर सकती है। इसके बाद भावी रणनीति तैयार की जाएगी।

 मालूम हो कि पिछले माह सितंबर में उपायुक्त ऊना द्वारा पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर की जमीन 15 हेक्टेयर जमीन को केंद्र सरकार के नाम किया गया था। इसके बाद पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर के निर्माण को लेकर स्थानीय प्रशासनिक स्तर पर सारे रास्ते साफ हुए थे। फिलहाल जब सेंटर तैयार नहीं होता, तब तक सरकार के निर्णय के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल में इसकी ओपीडी को शुरू कर दिया गया है। उधर, पिछले दो दिनों से मलाहत में पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर के नाम हुई जमीन पर निशानदेही के कार्य में टीम सहित जुटे पटवारी खेम ¨सह ने बताया कि पिछले दो दिनों जमीन पर यह कार्य जारी है ताकि भविष्य में इसके निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here