TVS मोटर कंपनी ने भारत में अपने नए Jupiter Grande स्पेशल एडिशन स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. टॉप-स्पेसिफिकेशन वाला TVS Jupiter Grande स्कूटर दो वर्जन- ड्रम और डिस्क में उपलब्ध रहेगा. इनकी कीमत क्रमश: 55,936 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और 59,648 रुपये (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है.
जूपिटर के टॉप-स्पेसिफिकेशन वाले Grande वेरिएंट में काफी सारे नए फीचर्स और अपडेट्स दिए गए हैं. ये रेगुलर मॉडल में दिए जा रहे स्टैंडर्ड फीचर्स के मुकाबले ज्यादा हैं. Jupiter Grande को एक पेंट स्किम- स्टारलाइट ब्लू में भी पेश किया गया है.
TVS Jupiter Grande में मौजूद कुछ नए फीचर्स की बात करें तो यहां एडजस्टेबल शॉक, LED हेडलाइट्स, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए सीट कवर्स, बेज-कलर वाले इंटीरियर पैनल और डिस्क वेरिएंट में डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
बाकी स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो TVS Jupiter में एक्सटरनल फ्यूल फिलर कैप, रिसर्व फ्यूल इंडीकेटर, अंडर सीट मोबाइल चार्जर, पार्किंग ब्रेक और पास लाइट स्विच भी यहां मौजूद हैं. इन नए फीचर्स के अलावा नए स्कूटर में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 109cc, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 8bhp का पावर और 8Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों ही जगह 130mm ड्रम ब्रेक मौजूद हैं. साथ ही विकल्प के तौर पर 220mm फ्रंट डिस्क का मौजूद है.