भारत की लीडिंग ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने त्योहारों के दौरान अपनी सेल बढ़ाने के लिए WagonR लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है. मारुति की नई WagonR लिमिटेड एडिशन में नए फीचर्स के साथ-साथ नए बॉडी ग्राफिक्स भी दिए गए हैं.
इस नई कार में नए फीचर्स के अलावा इंटीरियर को भी स्टाइलिश किया गया है. इसमें इंटीरियर स्टाइलिंग किट, स्पीकर्स के साथ डबल-डिन ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है.
नए फीचर्स के अलावा लिमिटेड एडिशन WagonR में ऑरेंज एक्सेंट्स के साथ स्टाइलिश सीट कवर्स, सेंटर कंसोल और डोर ट्रिम्स पर फॉक्स वुड फिनिशिंग, प्रीमियम कुशन सेट, बॉडी ग्राफिक्स और रियर स्पॉयलर भी दिया गया है.
नई WagonR लिमिटेड एडिशन 15,490 रुपये और 25,490 रुपये के दो ऑप्शनल एक्सेसरीज किट के साथ उपलब्ध है. ये नई कार LXI, VXI और VXI+ वेरिएंट में उपलब्ध है. इनकी कीमत क्रमश: 4.19 लाख रुपये, 4.45 लाख रुपये और 4.73 लाख रुपये रखी गई है. ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं.