भालाफेंक खिलाड़ी संदीप चौधरी ने मौजूदा एशियाई पैरा खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाते हुए पुरुषों की एफ 42. 44 / 61. 64 स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया.
संदीप ने 60. 01 मीटर का थ्रो लगाकर पहला स्थान हासिल किया. श्रीलंका के चमिंडा संपत हेत्ती ने रजत पदक जीता, जिनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 59.32 मीटर का था. ईरान के ओमिदी अली (58.97 मीटर) ने कांस्य पदक जीता.
चौधरी एफ 42.44/61.64 वर्ग के खिलाड़ी हैं, जो पैरों की लंबाई में विकार, मांसपेशियों की कमजोरी से संबंधित है. भारत ने रविवार को दो रजत और तीन कांस्य पदक जीते थे.पावरलिफ्टिंग में पुरुषों के 49 किलो वर्ग में फरमान बाशा ने रजत पदक जीता, जबकि परमजीत कुमार को कांस्य पदक मिला.
तैराकी में देवांशी एस ने महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई में रजत जीता, जबकि सुयश जाधव ने पुरुषों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में कांस्य पदक हासिल किया.