ऊना : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का में अग्निशमन विभाग और गृह विभाग की ओर से आपदा प्रबंधन पर जागरूक किया गया। मॉक ड्रिल कर बच्चों को आपदा से बचाव करने के गुर सिखाए। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य शकुंतला ठाकुर की देखरेख में किया गया। अग्निशमन अधिकारी कमल स्वरूप और गृह विभाग के वरिष्ठ प्लाटून कमांडर सोहन लाल और जगीरी लाल और उनकी टीम फायरमैन वरिंदर कुमार शर्मा, हवलदार प्यारे लाल, हवलदार हरदयाल ¨सह और चालक अजय कुमार के संचालन में मॉक ड्रिल की गईकर्मचारियों ने आग लगने के मुख्य कारणों पर चर्चा करने के साथ उनसे बचाव के उपायों को व्यावहारिक तरीके से विद्यार्थियों को बताया। घरेलू गैस के रिसाव, घातु से लगने वाली आग, तेल के रिसाव और तापमान बढ़ने के कारण लगने वाली आग के कारणों और उनसे बचाव के लिए प्रयोग होने वाले यंत्रों की जानकारी दी।