बॉलीवुड में मी टू कैम्पेन शुरू करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने गुरुवार को अभिनेता नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, फिल्म डायरेक्टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर समी सिद्दीकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। एफआईआर मुंबई के ओशिवारा थाने में दर्ज हुई है। तनुश्री ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी और एक दिन पहले ही पुलिस में बयान दर्ज कराए थे। तनुश्री का आरोप है कि नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था।
तनुश्री का आरोप है कि 2008 में जब वे ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गाने की शूटिंग कर रही थीं, तब नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। एफआईआर में नामजद किए गए बाकी लोगों ने इसकी अनदेखी की। एक गाने में जानबूझकर तनुश्री के साथ नाना को शामिल किया गया, जबकि पहले वे इसका हिस्सा नहीं थे।
मुंबई के एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पाटेकर और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (शील भंग करने के इरादे से महिला पर हमला) और धारा 509 (महिला का अपमान करने के मकसद से शब्द बोलना या इशारे करना) के तहत केस दर्ज किया गया है। अब जांच शुरू होगी। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
- इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, राइटर और सेलिब्रिटी कंसल्टेंट सहुेल सेठ (55) के खिलाफ चार महिलाओं ने आरोप लगाए हैं। पहली महिला एक फिल्मकार है। महिला का कहना है कि घटना गुड़गांव की है। वहां सुहेल सेठ ने जबर्दस्ती मुझे गले पर चूमने की कोशिश की और मेरे कुर्ते के अंदर हाथ डाल दिया।
- दूसरी महिला ने 2011 की घटना का जिक्र किया। तब गोवा में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान सुहेल सेठ जबर्दस्ती उनके गले लग गए और चूम लिया।
- तीसरी युवती मुंबई की रहने वाली है और 26 साल की है। उसका आरोप है कि अगस्त 2010 में जब वह 17-18 साल की थी, तब सहुेल ने उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे। वे मैसेज करते थे कि बर्थ-डे सेलिब्रेशन के लिए मेरे कमरे में आओ। मैंने यह बात अपनी मां को बताई और मां के कहने पर मैंने सुहेल को ब्लॉक कर दिया।
- मुंबई की रहने वाली 31 साल की एक महिला ने बताया कि सुहेल मेरे पिता के दोस्त थे। मैं दिल्ली में एक बार उनसे मिली तो वे शुरुआती बातचीत के बाद सेक्स और ऑनलाइन डेटिंग की बात करने लगे। इसके बाद उन्होंने गलत तरीके से मेरी कमर पर हाथ फेरा। बाद में वे मुझे अपने कमरे में बुलाते रहे।
हाल ही में एक महिला ने खुलासा किया है कि जब वह 16 साल की थी तो एक्टर रोहित रॉय ने यौन उत्पीड़न की कोशिश की थी। एक बार रोहित ने होटल के कमरे में उन्हें चूमने की कोशिश की, जबकि उस वक्त दूसरे कमरे में उनकी पत्नी मौजूद थीं। रोहित का इस बारे में कहना है कि ‘मुझे तो ये तक नहीं पता है कि मैं कैसे इस बात का जवाब दूं। दुख इस बात का है कि वो असल मामले को बदल कर पेश रही है।’
एक भारतीय एयरहोस्टेस ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान अर्जुन रणतुंगा पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। एयरहोस्टेस ने बताया कि मुंबई के एक होटल में रणतुंगा ने जबर्दस्ती उनकी कमर पकड़ ली और चूमने की कोशिश की। एयरहोस्टेस ने रिसेप्शन पर भागकर खुद को बचाया।
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर नौ महिलाएं उत्पीड़न के आरोप लगा चुकी हैं। अकबर नाईजीरिया के दौरे पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सरकार ने उन्हें दौरा बीचकर में छोड़कर देश लौटने को कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले को लेकर गंभीर हैं। भाजपा के नेताओं का भी कहना है कि महिलाओं से जुड़े मामलों पर पार्टी की छवि हमेशा अच्छी रही है और पार्टी इस अच्छी छवि को बनाए रखना चाहती है।
अकबर के बारे में एक मैगजीन की कार्यकारी संपादक ने 1997 के एक वाकये का जिक्र करते हुए एक ब्लॉग में लिखा था- एशियन एज में एक बार मैं उनके कहने पर एक शब्द तलाशने के लिए डिक्शनरी में झुकी तो वे पीछे से आए और मुझे कमर से पकड़ लिया। वे मेरे अंगों पर हाथ फेरते रहे। मैं हाथ हटाने की कोशिश करती रही। एशियन एज और अन्य अखबारों की महिला पत्रकारों ने भी अकबर पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं।