Home हिमाचल प्रदेश CM ने की घोषणा शिमला से सटे भराड़ी में बनेगी हिमाचल पुलिस...

CM ने की घोषणा शिमला से सटे भराड़ी में बनेगी हिमाचल पुलिस की अकादमी…

10
0
SHARE

हिमाचल प्रदेश पुलिस के एचपीएस और आईपीएस अधिकारियों की ट्रेनिंग के लिए हिमाचल पुलिस को अब पड़ोसी राज्यों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजधानी शिमला से सटे भराड़ी में हिमाचल प्रदेश पुलिस अकादमी स्थापित करने का एलान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए पर्याप्त बजट का भी प्रावधान किया जाएगा। हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारियों को हैदराबाद स्थित सरदार पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पूरा करने के बाद स्थानीय ट्रेनिंग के लिए पड़ोसी राज्यों पंजाब या हरियाणा भेजा जाता है।

अब यह स्थानीय ट्रेनिंग भराड़ी पुलिस अकादमी में ही हुआ करेगी। ऐसे ही एचपीएस अधिकारियों की भी ट्रेनिंग यहीं पर हो जाया करेगी। अभी तक इस अकादमी में एक आईजी स्तर के अधिकारी को तैनात किया गया था, लेकिन उनके पास काम नहीं था।
यही वजह है कि अब सरकार ने अपनी पुलिस अकादमी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ट्रेनिंग के अलावा इस अकादमी में पुलिसिंग संबंधी रिसर्च और आधुनिकीकरण के प्रयास भी किए जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here