इसके अवला छत्तीसगढ़ की कमान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल को सौंपी गई है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पूर्व राजनीतिक सलाहकार पवन खेड़ा राजस्थान के मीडिया प्रभारी होंगे. तो तेलंगाना के लिए कर्नाटक के सांसद नासिर हुसैन और मिजोरम के लिए प्रोफेशनल कांग्रेस की उत्तर-पूर्व प्रभारी जरिता लैतफलांग को यह जिम्मेदारी दी गई है.
दूसरी ओर मध्यप्रदेश कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर उहा पोह की स्थिति बनी हुई है. तो बड़े नेताओं में सहमति न बनने से उम्मीदवार चयन में लगातार देरी हो रही है. वहीं बुधवार को हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 12 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने की संभावना जताई गई है, जिसके बाद आशा है कि12 को ही उम्मीदवारों की पहली सूची आ सकती है.