टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की है. रविवार को भारत ने हैदराबाद टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल की. कप्तान विराट कोहली को उम्मीद नहीं थी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म हो जाएगा. कोहली ने कहा, ‘हमने तीन दिन में जीत की उम्मीद नहीं की थी. वेस्टइंडीज ने हम पर दबाव बनाने की अच्छी कोशिश की थी.’
कोहली ने कहा, ‘हमारे लिए 50-60 रनों की बढ़त हासिल करना मददगार रहा. हम अधिक रन भी बनाना चाहते थे, लेकिन हम जानते थे कि गेंदबाजी से कैसे प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाना है. हालांकि, तीन दिन में मैच खत्म हो जाएगा यह नहीं सोचा था.’
दूसरे मैच में भारत की जीत में उमेश यादव की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कुल 10 विकेट हासिल किए. भारत के तेज गेंदबाजी की प्रशंसा करते हुए कोहली ने कहा, ‘अगर आप तीन नए खिलाड़ियों को देखें, जो इस टीम में आए थे, तो आप देखेंगे कि उन्होंने अपने अवसरों का पूरा फायदा उठाया.’