केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को पत्र लिखा, जिसमें मंत्री ने यह साफ किया है कि उन्होंने चुनाव के लिए न तो उम्मीदवारों का नाम जोड़ने की सूची बनाई है और न ही किसी का नाम काटने की सूची बनाई है. उनका आरोप है कि यह पार्टी की छवि खराब करने की साजिश है.
दरअसल पिछले कुछ दिनों से मीडिया में खबर आ रही थी कि उमा भारती ने एक विशेष सूची बनाई थी. कहा गया कि इस सूची में उमा ने बीजेपी के कुछ उम्मीदवारों के नाम जोड़ने और काटने की बात लिखी है. इन खबरों को उमा भारती ने सिरे से खारिज करते हुए राकेश सिंह को पत्र लिखा और मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा है. पत्र में उन्होंने कहा कि कोई पार्टी की छवि खराब करने के लिए ऐसी अफवाहें उड़ा रहा है.उन्होंने कहा कि जो लोग प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बनने देना चाहते, वो ऐसी अफवाह उड़ा रहे हैं. उमा भारती ने प्रदेश अध्यक्ष से इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.