हिमाचल प्रदेश अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बताया कि पंजाब अध्यापक मोर्चा के बैनर तले हो रहे इस आंदोलन में हिमाचल के भी सैकड़ों शिक्षक भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक पंजाब सरकार शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं करती वे प्रदर्शन में पंजाब के अध्यापकों का साथ देते रहेंगे. साथ ही वीरेंद्र चौहान ने प्रदेश के सभी शिक्षकों से इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है.गौर हो कि मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र में शिक्षक पंजाब सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं. हिमाचल अध्यापक संघ का कहना है कि पंजाब सरकार ने अभी तक छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया है, जिसका असर हिमाचल के अध्यापक कर्मचारियों पर भी पड़ रहा है.