बता दें कि चुनाव समिति की बैठक से पहले दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चल रहा है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री रामलाल, महासचिव भूपेंद्र यादव समेत एमपी के कई नेता शामिल हैं.28 नवंबर को प्रदेश में चुनाव होने हैं, इसे लेकर कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. कांग्रेस की तैयारी को लेकर भाजपा में भी खलबली है, क्योंकि इस बार सर्वे में बीजेपी की हालत खस्ता है. पार्टी ने भी जो सर्वे कराया है, उसमें जनता कई मंत्रियों और नेताओं से नाराज नज़र आ रही है, इसे लेकर बीजेपी आलाकमान चिंतित है. अब दिल्ली की बैठक में उम्मीदवारों पर मथन किया जा रहा है.