Home राष्ट्रीय अमृतसर ट्रेन हादसा : रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, कई ट्रेनों...

अमृतसर ट्रेन हादसा : रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, कई ट्रेनों का रूट बदला….

7
0
SHARE

अमृतसर के पास शुक्रवार को रेलवे की पटरी के पास रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर कई लोगों के मारे जाने की घटना के तीन घंटे बाद भी जालंधर-अमृतसर मार्ग पर रेल सेवा पूरी तरह से बाधित रही। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेनों का जहां रास्ता बदला गया है वहीं कई को जालंधर के पास रोककर रखा गया है। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि चिकित्सा दल मौके पर पहुंच गए हैं। अमृतसर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, मैं भी दुर्घटना स्थल के लिये रवाना हो रहा हूं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक के पास मौजूद लोग पटाखों के शोर के कारण ट्रेन के आने की आवाज नहीं सुन सके।

रेलवे ने परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ये हैं
0183-2223171
0183-2564485
मनावला स्टेशन : 73325, 0183-2440024
पावन केबिन अमृतसर : 72820, 1083-2402927
विजय सहोता, एसएसई – 7986897301
विजय पटेल, एसएसई – 7973657316

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here