भोपाल। 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. जुलाई में उज्जैन से शुरू हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 48 विधानसभा सीटों पर पहुंचे बिना ही खत्म हो गई है, इसे लेकर कमलनाथ ने सीएम पर निशाना साधा है.
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि घोषणा तो की थी चुनाव तक चलाएंगे, लेकिन जबरन आशीर्वाद यात्रा को आख़िर कब तक खींचते. जनता नदारद ,सरकारी भीड़ नदारद, विरोध जारी और अब तो भाजपाई भी नदारद होने लगे थे. वही पुराने भाषण, किया कुछ नहीं, बस ये करेंगे, वो करेंगे, झूठे सपने, झूठे वादे. जनता भी इस हक़ीक़त को समझ चुकी थीखैर बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा भले ही रुक गई हो लेकिन उसके कार्यकर्ता मैदान में वोटरों को साधने में लगे हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ट्विटर-ट्विटर खेल रही है. अब देखना ये होगा सोशल मीडिया के जरिये कांग्रेस इस युद्ध को कैसे जीतेगी