राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आज हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत सहित राज्यपालों की पांच सदसीय समिति ने ‘कृषि दृष्टिकोणः एक समग्र अवलोकन’ पर रिपोर्ट प्रस्तुत की।
राज्यपालों की समिति का गठन राज्यपालों के 2018 में आयोजित एक सम्मेलन में किया गया था जिसका उद्देश्य 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने में सहायक उपायों तथा दृष्टिकोण पर सुझाव देना था। रिपोर्ट में ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में प्रवासन को रोकने तथा ग्रामीण-शहरी विभाजन को कम करने के अलावा खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा ऊर्जा सुरक्षा, जल एवं पर्यावरण सुरक्षा के विभिन्न पहलूओं का विवरण है। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वाला, मध्य प्रदेश की राज्यपाल आन्नदीबेन पटेल समिति में शामिल है।