Home स्पोर्ट्स IND vs WI ODI: विराट कोहली और कोच रवि शास्‍त्री ने इन...

IND vs WI ODI: विराट कोहली और कोच रवि शास्‍त्री ने इन दो खिलाड़ि‍यों को बताया सीरीज की खोज…

7
0
SHARE

रवि शास्त्री ने कहा, “बाएं हाथ के गेंदबाज उपयोगी साबित हो सकते हैं. खलील युवा हैं, उनके पास अनुभव की कमी है लेकिन उनके पास विविधता है और आक्रामकता है. खलील को सलाह देने के लहजे में उन्‍होंने कहा कि यह तेज गेंदबाज यदि अपनी रफ्तार बढ़ा लें तो फिर और अधिक प्रभावशाली साबित हो सकता है

टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीत ली है. टीम की इस जीत में अनुभवी के साथ कुछ युवा खिलाड़ि‍यों ने भी अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया. भारत के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री के अनुसार, अंबाती रायडू नंबर चार पर बल्लेबाज के रूप में और खलील अहमद एक तेज गेंदबाज के रूप में इस वनडे सीरीज की सबसे बड़ी खोज हैं. कोहली ने यहां पांचवें वनडे मैच के बाद कहा, “मैं दो क्षेत्रों के बारे में सोच सकता हूं. तीसरे सीमर के रूप में खलील ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भगवान न करे, अगर भुवनेश्‍वर कुमार या बुमराह को कुछ होता है तो खलील का टीम में होना अच्छा है. वे विकेट ले सकते हैं. रायडू ने भी नंबर चार पर जिम्मेदारी के साथ खेला है. दो क्षेत्रों पर हमारी नजर थी (सीरीज से पहले) और हमें दो विकल्प मिले हैं.”

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी कप्तान की बात को दोहराया. उन्‍होंने कहा, “मैं रायडू से बहुत खुश हूं. टीम में कुछ साल बाद वापसी करना आसान नहीं होता. आप खुद को व्यक्त कर सकते हैं लेकिन फिर भी आप आपने कदम पीछे खींच कर रखते हैं क्योंकि कुछ खराब प्रदर्शन से आप टीम में अपनी जगह खो सकते हैं. उन्होंने दबाव को अच्छे से झेला और आखिरी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया.” उन्होंने तेज गेंदबाज खलील के प्रदर्शन की भी तारीफ की.

शास्त्री ने कहा, “बाएं हाथ के गेंदबाज उपयोगी साबित हो सकते हैं. खलील युवा हैं, उनके पास अनुभव की कमी है लेकिन उनके पास विविधता है और आक्रामकता है. खलील को सलाह देने के लहजे में उन्‍होंने कहा कि यह तेज गेंदबाज यदि अपनी रफ्तार बढ़ा लें तो फिर और अधिक प्रभावशाली साबित हो सकता है.” टेस्‍ट और वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमें तीन टी20 मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी. दोनो टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला रविवार को होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here