Home फिल्म जगत Thugs of Hindostan Audiences Reviews: ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दिए 2...

Thugs of Hindostan Audiences Reviews: ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दिए 2 स्टार तो कुछ ने कहा ‘डिजास्टर’..

4
0
SHARE

आमिर ख़ान और अमिताभ बच्चन स्टारर बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ ने आज सुबह-सुबह फिल्मी पर्दे पर दस्तक दी. दीवाली के दूसरे दिन की पहली सुबह फिल्म के लेकर दर्शकों में खासा जोश देखा गया. देर रात तक आतिशबाज़ी और पटाखों की आवाज खामोश हुई रात, जब सुबह में जागी तो सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स खूब चहचहा रही थी. आमिर खान की इस मूवी को दुनिया भर के 700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर इस मूवी पर दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. किसी ने इसे महा बोरिंग तो किसी ने इसे साल की सबसे बड़ी फ्लॉप बताया है

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने लिखा, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान: निराशाजनक. हर चमकदार चीज सोना नहीं होती है. ये कहावत #ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए पूरी तरह सही है. शुरुआत में मनोरंजक लेकिन, फिर फ़ॉर्मूला-सवार साजिश, सुविधा की पटकथा, कमजोर डायरेक्शन. सिर्फ दो स्टार”राजिव खांडेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा ” बेहद निराशाजनक, साल की सबसे बड़ी फ्लॉप! #ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से बेहतर मनोज कुमार की #क्रांति थी!! जीरो स्टार

वहीं कमाल आर खान नाम के यूजर ने ट्वीट किया “थियेटर में मूवी देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर #ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के कलाकारों, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की आलोचना कर रहे हैं. वो इसे अब तक की सबसे घटिया मूवी बता रहे हैं. इससे साबित होता है कि ये अब तक की सबसे बड़ी डिजास्टर हैएक दर्शक ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पर ट्वीट करते हुए कहा, “1st Half- अर्जुन कपूर की मूवी की तरह बोरिंग. 2nd Half- भाई दूसरे से पूछ ले मैं सो गया था. शिवम सत्यम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”#ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बहुत ही निराशाजनक है, ये सिर्फ 300 करोड़ रुपये की बर्बादी है. मल्टीप्लेक्स के साथ सिंगल स्क्रीन के दर्शकों ने इसे रिजेक्ट कर दिया है. मेरी सभी इंडियन दर्शकों से रिक्वेस्ट है इस मूवी को देखने से बचें, अपना पैसा बचाएं और अपने परिवार के साथ समय बिताएं. पांच में से सिर्फ एक स्टार.फिल्म में अमिताभ, आमिर के अलावा कैटरीना कैफ और दंगल गर्ल फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं. यह हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here