ऊना। जिला मुख्यालय ऊना के बाजारों में सब्जी विक्रेता मंडी की कीमतों से दोगुना मूल्यों पर उपभोक्ताओं को सब्जी बेचकर मालामाल हो रहे हैं। लेकिन सब्जी खरीदने वाले उपभोक्ताओं की सब्जियों के दाम सुनकर ही हालत खराब हो रही है। इन दिनों बाजार में बिक रही सब्जियों के दाम सातवें आसमान में हैं। इससे सब्जियों को खरीद पाना हर वर्ग के लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है।
इसका मुख्य कारण है दुकानों पर सब्जियों की रेट लिस्ट को न लगाना या फिर इन रेट लिस्टों को एक बार लगाने के बाद दोबारा अपडेट न करना है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने दुकानों में रेटलिस्ट लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद दुकानदारों की मनमानी जारी है। शहर ऊना में कुछ दुकानों को छोड़कर अन्य किसी भी सब्जी की दुकान पर मूल्य सूची नहीं है। अगर किसी दुकान में सूची लगी भी है तो उसे लंबे समय से अपडेट नहीं किया गया है।
दुकानदार मंडी से कम गुणवत्ता वाली सब्जी लाकर दुकान पर ग्राहकों को अधिक मूल्यों में बेच रहे हैं। इससे कथित तौर पर दुकानदारों की ओर से ग्राहकों को ठगा जा रहा है।
सब्जियों के नाम मंडी रेट बाजार रेट
हरा मटर 70-120 150
अदरक 50-100 120
फ्रासबीन 40-40 60
शिमला मिर्च 20-30 60
हरा धनिया 30-40 50
फुल गोभी 10-20 35-40
टमाटर 12-15 30
बैंगन 05-11 20-30
खीरा 08-20 30
आलू 10-20 20
मूली 08-13 25
घीया 15-20 40
प्याज 15-20 20
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है जिन्होंने दुकानों में सामान के उचित कीमतों की मूल्य सूची नहीं लगाई है। उन्होंने कहा कि अधिक कीमत वसूली पर कार्रवाई की जाएगी।