एसपी शशांक गर्ग ने बताया कि सीआरपीएफ, जिला बल और एसएसबी के जवानों के ने शहर के कई जगहों में फ्लैग मार्च निकाला है. लोगों में एक आत्म विश्वास का संचार हो इसे देखते हुए अब लगातार फ्लैग मार्च निकाला जाएगा. साथ ही उन्होने बताया कि हर दिन की एक योजना बनाई जाएगी और उस योजना के तहत कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा इस फ्लैग मार्च में वाहनों के साथ जवान पैदल मार्च की करेंगे .
फ्लैग मार्च साउथ एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, एसपी नॉर्थ हेमंत चौहान एवं एएसपी संजय साहू ,एसपी शशांक गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस कंट्रोल रूम से आरंभ होकर शहर के कई क्षेत्रों से होते हुए एमपी नगर पहुंचा. इस फ्लैग मार्च में एक रूद्र वाहन, एक बज्र वाहन, और अन्य वाहन के साथ सीआरपीएफ , जिला बल एवं एसएसबी सहित करीब 240 अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित रहे