विधानसभा चुनाव के लिए इंदौर, उज्जैन और नर्मदा पुरम संभाग में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने के बाद देर रात मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत राजधानी पहुंचे. वहीं उन्होंने राजधानी में राजनीतिक दलों की बैठक ली जिसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था.
इस दौरान राजनीतिक दलों से सुझाव मांगे गए, साथही दलों की शिकायतों को भी सुना गया. वहीं छत्तीसगढ़ में हुए मतदान पर ओ पी रावत ने खुशी जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मतदान शांतिपूर्ण हुआ है और मतदान 77% रहा है जो कि मतदान के लिए काफी अच्छा संकेत है