ऊना। लोअर देहलां पंचायत में सामुदायिक भवन के नाम पर पांच लाख रुपये गोलमाल मामले में गिरफ्तार पंचायत सचिव को वीरवार अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी पंचायत सचिव रंजीत को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश सुनाए।
पंचायत सचिव पर आरोप कि सामुदायिक भवन के लिए जारी पांच लाख रुपये का उसने बिना भवन बने ही यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट तक दे डाला। इसके बारे में बीडीओ ऊना ने मई 2018 में लोअर देहलां के तत्कालीन पंचायत सचिव के खिलाफ पुलिस को शिकायत सौंपी थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी। आरोपी सचिव को वीरवार को अदालत में पेश किया गया। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि अदालत ने आरोपी पंचायत सचिव रंजीत सिंह तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपी को 17 नवंबर दोबारा से अदालत में पेश किया जाएगा।