ऊना। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में एकाएक ठंड बढ़ गई है। जिले में सुबह-शाम चल रही शीत लहरों से लोग कांप उठे हैं। इसके कारण जिले के तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई है। ठंड से लोगों का रहन-सहन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड से राहत पाने के लिए लोग हीटर, ब्लोर का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। जिले के तापमान में और गिरावट हो सकती है।
स्थानीय लोगों दरबारा लाल, सोहन लाल, गुरमीत सिंह, प्यारा लाल, नरेश कुमार, देव सिंह ने कहा कि जिला में एकाएक सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। इससे उन्हें उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्दी में चिकित्सकों ने एहतियात बरतने की सलाह दी है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निखिल का कहना है कि सर्दी के दिनों में गर्म कपड़ों, गर्म चीजों का सेवन लाभदायक रहेगा और बिना तैयारी के सर्दी में बाहर निकलना सेहत को हानि पहुंचाने वाला होगा।