Home Una Special अमृतसर में बम ब्लास्ट के बाद ऊना में हाई अलर्ट…

अमृतसर में बम ब्लास्ट के बाद ऊना में हाई अलर्ट…

16
0
SHARE

ऊना। अमृतसर में निरंकारी भवन में हुए ग्रेनेड हमले के बाद पुलिस ने जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पंजाब से सटी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिले में दाखिल होने वाले तमाम प्रवेश द्वारों पर नाकाबंदी की गई है। वहीं, सुरक्षा को लेकर शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने जिला के थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं।

रविवार सुबह अमृतसर के राजसांसी स्थित निरंकारी भवन पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए जिला ऊना सहित कांगड़ा व चंबा में हाई अलर्ट जारी कर दिया। इसके बाद जिला पुलिस भी हरकत में आ गई। जिसके चलते जिला के मैहतपुर, पंडोगा, गगरेट व मरवाड़ी सहित अन्य कई स्थानों पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई। जिले में प्रवेश कर रहे हर वाहन पर नजर रखी जा रही है। जांच के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है। एएसपी विनोद कुमार ने भी जिले की सीमाओं का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों की जांच की है। पुलिस का अमला अगले आदेश तक हाई अलर्ट पर रहेगा। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि हाई अलर्ट जारी होते ही जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमाओं पर जवान तैनात किए गए हैं जो हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रख रहे हैं। इसके अतिरिक्त जिले में प्रवेश होने वाले प्रत्येक वाहन की गहन जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here