Home राष्ट्रीय 1984 सिख दंगा: महिपालपुर केस में थोड़ी देर में होगा सजा का...

1984 सिख दंगा: महिपालपुर केस में थोड़ी देर में होगा सजा का एलान 34 साल बाद आई इंसाफ की घड़ी…

10
0
SHARE

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट 1984 सिख दंगा मामले (Sikh Riots Case) में दोषी ठहराए गए 2 लोगों की सज़ा का एलान अब से कुछ देर बाद कर सकता है. ये मामला दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में सिख दंगे के दौरान 2 सिखों की हत्या से जुड़ा था. नरेश सहरावत और यशपाल सिंह को पिछले दिनों कोर्ट ने दोषी ठहराया था. अब 34 साल बाद इंसाफ मिलने की उम्मीद है.

14 नवंबर को दोषी ठहराए जाने के तत्काल बाद अदालत ने दोषियों को हिरासत में लेने के आदेश दिए और सजा पर बहस के लिए आज की तारीख मुकर्रर की. शेरावत और सिंह दंगों के दौरान हरदेव सिंह और अवतार सिंह की हत्या करने के लिए मुकदमे का सामना कर रहे थे. पीड़ितों के भाई संतोख सिंह की शिकायत पर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था. लेकिन 1994 में पुलिस ने सबूतों के अभाव में मामला बंद करना चाहा था. लेकिन विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मामले की जांच फिर से शुरू की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here