तलाक होने की ख़ुशी तो इस दुनिया में बहुत ही कम लोग बनाते होंगे लेकिन हम आपको आज अमेरिका के टेक्सास इलाके में लाकोस्ट में रहने वाली एक महिला के बारे में बता रहे हैं जिसको अपनी 14 साल पुरानी शादी के खत्म होने की इतनी खुशाी हुर्इ कि इस ख़ुशी को सेलिब्रेट करने के लिए उसने सिर्फ पार्टी ही नहीं दी बल्कि उसका धमाकेदार एलान तक कर किया. जी हाँ… सुनकर भले ही आप हैरान हो गए हो लेकिन ये सच है.
रिपोर्ट्स की माने तो तलाक फाइनल होने के बाद उस महिला ने पार्टी के दौरान तो अपनी वेडिंग ड्रेस को भी धमाके से उड़ा दिया. जी हाँ.. महिला ने ड्रेस के अंदर विस्फोटक पदार्थ भरा आैर उसे धमाके के साथ उड़ दिया. महिला की उम्र करीब 43 साल बताई जा रही है और इसका नाम है किम्बर्ली सैन्टलेबेन. महिला ने अपने पति से 14 साल के बाद तलाक लिया आैर इसके बाद उन्होंने डायवोर्स पार्टी आयोजित की. इस पार्टी में उनके पिता आैर बहन कार्ला भी शामिल हुए.
तलाक पार्टी में अपने वैडिंग गाउन को विस्फोटक भर के फायर से उड़ाने के बाद किम्बर्ली ने कहा कि, ‘ये शादी एक झूठ थी आैर उससे जुड़ी हर निशानी को वो खत्म कर देना चाहती हैं.’ इतना ही नहीं महिला ने तो इस डायवोर्स पार्टी में केक भी काटा गया था. उन्होंने इस पार्टी के बारे में सभी बातें सोशल मीडिया पर साझा की. किम्बर्ली ने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें तलाक 9 नवंबर को मिला था आैर 10 को पार्टी का आयोजन किया गया. इसके साथ ही किम्बर्ली कार्ला ने ये भी बताया कि, ‘फेसबुक पर उन्हें करीब 25 किमी दूर रहने वाले लोगों ने मैसेज करके बताया कि उन्होंने भी विस्फोट की आवाज सुनी थी.’ वैसे कई लोगों को तो किम्बर्ली का ये निराला अंदाज बहुत आया