रजनीकांत और अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 2.0 सिनेमाघरों में 29 नवंबर को रिलीज होगी. कई बार फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव हो चुका है. 2.0 को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है.तकरीबन 600 करोड़ रुपये में बनी ये भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे. वे क्रोमैन लुक में दिखेंगे. ये गेटअप पाने के लिए उन्होंने हैवी मेकअप लिया है. अक्षय इस फिल्म में बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहे और किसी डरावने स्टैच्यू की तरह दिख रहे हैं. 2.0 से अक्षय कुमार साउथ फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं.
साइंस फिक्शन बेस्ड मूवी की सबसे खास बात इसका VFX वर्क है. जो कि शानदार बन पड़ा है. VFX की वजह से ही कई बार मूवी की रिलीज डेट में बदलाव किया गया. वीएफएक्स में हॉलीवुड स्टैंडर्ड की क्वालिटी देखने को मिलती है. VFX का काम X-मैन और मार्वल की सीरीज की याद दिलाता है. इसे 3D और 2D में रिलीज किया जाएगा.अक्षय कुमार ने खुद खुलासा किया है कि मेकर्स ने वीएफएक्स पर 544 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. ये पहली बार है जब भारत में बनी किसी फिल्म के वीएफएक्स पर इतना भारी भरकम अमाउंट खर्च किया गया हो. 2.0 के वीएफएक्स होश उड़ाने वाले हैं.
2.0 की अवधि 148 मिनट है, यानि ये 2 घंटे और 28 मिनट की फिल्म है. मेगा बजट फिल्म 2.0 पर डायरेक्टर एस शंकर ने 2 साल तक मेहनत की. रनटाइम के लिहाज से देखें तो ये डायरेक्टर शंकर की सबसे छोटी फिल्म है. 2.0 को तमिल और हिंदी में रिलीज किया जाएगा और 13 दूसरी भाषाओं में डब किया जाएगा. 2.0 को लेकर दर्शकों के बीच लंबे समय से माहौल बना हुआ है.बता दें, 2.0 रजनीकांत की तमिल फिल्म एंथरिन/रोबोट का सीक्वल है. पिछली फिल्म में भी रजनीकांत ने रोबोट का किरदार निभाया था. हालांकि इस बार उन्हें काफी मॉर्डन और एडवांस लुक दिया गया. फिल्म का पहला पार्ट काफी हिट हुआ था. इस बार 2.0 में एमी जैक्शन भी नजर आएंगी. वही 2010 में आई मूवी रोबोट में ऐश्वर्या राय नजर आई थीं.