हिमाचल मंत्रिमंडल ने बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ को जिला सोलन के कंडाघाट में 93 बीघा जमीन 99 साल के पट्टे पर देने को मंजूरी दी। मंगलवार को हुई कैबिनेट में इसे मंजूरी दी गई। अपूर्व कांग्रेस सरकार ने पीठ के नाम हुई जमीन का पट्टा रद्द किया था।
यह मामला हाईकोर्ट में भी गया था। हाल ही में पतंजलि के प्रतिनिधियों ने वर्तमान सरकार से जमीन पट्टे पर देने का मामला उठाया था। इस पर सरकार ने शर्त रखी थी कि योगपीठ को बाजार भाव पर जमीन पट्टे पर दी जाएगी। इस पर पीठ सहमत हो गई।
सरकार ने लीज रूल 2016 की सेक्शन आठ में संशोधन भी किया है। पीठ ने कुल 2,39,04,720 राशि देनी है, जबकि पीठ ने पहले 17,31214 राशि जमा कर दी थी।
कंपनी पट्टा राशि का बीस फीसदी हिस्सा एकमुश्त जमा करने को तैयार है। अब पीठ कुल 2,71,73,506 रुपए जमा करेगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व मनीषा नंदा ने इसकी पुष्टि भी की है।