राहुल गांधी जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और अरुण यादव के विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाएं संबोधित करने वाले हैं, वहीं बीजेपी के गढ़ कहे जाने वाले बुंदेलखंड में अंतिम दौर में रोड शो और सभाओं के द्वारा मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे.
राहुल गांधी 23 और 24 नवंबर को दो दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी 23 नवम्बर को अरूण यादव, सुरेश पचौरी और निशंक जैन के लिए सभा को संबोधित करेंगे. 24 नवम्बर को राहुल गांधी बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में रोड शो और आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा दमोह, टीकमगढ़ में वे चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
12.00 बजे – गंजबासौदा, विदिशा
01.30 बजे – मंडीदीप, रायसेन
03.40 बजे- नसरूल्लागंज, सीहोर
12.00 बजे- सागर में रोड-शो और आमसभा को संबोधित करेंगे
01.40 बजे – दमोह में आमसभा
03.15 बजे – टीकमगढ़ में आमसभा
07.30 बजे – सौसर के छिंदवाड़ा में भी सभा का आयोजन