पिछले दो विदेशी दौरों पर खराब खेल के कारण आलोचना का शिकार होने वाली भारतीय टीम का इस साल का आखिरी विदेशी दौरा बुधवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहा है.
दोनों टीमें तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गाबा स्टेडियम में खेलेंगी. भारत ने हाल ही में अपने घर में टी-20 की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज को मात दी. इस सीरीज में भी वह अपने इसी विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने आराम किया था. कोहली अब इस सीरीज के लिए टीम में लौट चुके हैं. भारतीय टीम काफी मजबूती के साथ इस सीरीज में उतर रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल दौर से गुजर रही है.
मैच से जुड़ी जानकारी-
यह मैच आज यानी बुधवार (21 नवंबर) को खेला जाएगा. यह मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.20 बजे शुरू होगा. टॉस 12:50 बजे किया जाएगा.
भारत : रोहित शर्मा, 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 केएल राहुल, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 दिनेश कार्तिक, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 कुलदीप यादव / युजवेंद्र चहल, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 खलील अहमद.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), 2 डार्सी शॉर्ट, 3 क्रिस लिन, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 मार्कस स्टोइनिस, 6 बेन मैकडरर्मॉट, 7 एलेक्स केरी (विकेटकीपर), 8 नाथन कूल्टर नाइल, 9 एंड्रयू टाई , 10 जेसन बेहरेनडोर्फ, 11 बिली स्टेनलेक