Home मध्य प्रदेश करो या मरो की जंग पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले पद का मोह...

करो या मरो की जंग पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले पद का मोह नहीं पहले हम राज्य में जीत दर्ज कर लेंगे फिर राहुल तय करेंगे CM कौन होगा….

9
0
SHARE

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच आर-पार की लड़ाई है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर जहां कांग्रेस अपना 15 सालों का वनवास खत्म करना चाहती है, वहीं भारतीय जनता पार्टी इस विजयी पताका लहराकर जीत का चौका लगाना चाहती है. हालांकि, दोनों खेमों के नेता यह मान रहे हैं कि इस बार की लड़ाई बराबर की है. मध्य प्रदेश में बीजेपी के पास पहले से ही शिवराज सिंह चौहान के रूप में मुख्यमंत्री का चेहरा है, मगर कांग्रेस अभी भी यह तय नहीं पाई है कि कमलनाथ या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया में से वह किसे अपना सीएम पद के लिए उम्मीदवार बनाएगी. यही वजह है कि बीजेपी चुनावी सभाओं में इस बात पर चुटकी लेती दिख रही है. हालांकि, इस बार मध्य प्रदेश के चुनावी रण को लेकर कांग्रेस की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी बेबाक राय रखी और उन्होंने चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर भी बात की.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद की चाह के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरा मोह किसी पद के साथ नहीं है. पहले हम राज्य में जीत दर्ज कर लेंगे, तब फिर राहुल  गांधी तय करेंगे कि राज्य में कांग्रेस का सीएम कौन होगा. उन्होंने राज्य में कांग्रेस की पकड़ पर कहा कि इस बार पार्टी में जमीनी एकता है. मध्य प्रदेश चुनव इस बार करो या मरो की लड़ाई है.

दिग्विजय सिंह के साथ मनमुटाव की खबरों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरे और दिग्विजय सिंह के बीच कोई लड़ाई नहीं है. यह अफवाह भारतीय जनता पार्टी की साजिश है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 नवबंर को विधानसभा चुनाव है और यहां बीते 3 बार से बीजेपी की सरकार है.

वायरल हुए कमलनाथ के मुसलमान वोट के बयान वाले वीडियो पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने कुछ गलत नहीं कहा है. हर समुदाय ज्यादा से ज्यादा वोट करे. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा वोट करने की भी अपील की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी खुद काबिल हैं. मेरी मदद की उन्हें जरूरत नहीं है. मैं दिल्ली या मध्य प्रदेश में कहीं भी जिम्मेदारी निभाने को तैयार हूं. टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस खेमे में नाराजगी की खबरों पर उन्होंने कहा कि इस बार टिकट बंटवारा बहुत ही सटीक तरीके से हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here