प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग का कार्यकर्ता सम्मेलन कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रभारी अक्षय मोर्या मुख्यातिथि थे। इसमें कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए टिप्स दिए गए।
प्रदेश और देश की दलित विरोधी सरकार को उखाड़ने को संघर्ष करने की रूपरेखा तैयार की गई। सम्मेलन में प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान के विपरीत कार्य का रही है। दलित अधिकारों का हनन करने पा तुली है। भाजपा सरकार संविधान बदलकर देश को तोड़ना चाह रही है। भाजपा के ऐसे किसी भी मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार पिछले दरवाजे से अपने चहेतों को नौकरियां बांटने की फिराक में हैं।
कांग्रेस हमेशा इन वर्गों कर हितैषी रही है। प्रदेश में अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया था, जिसे भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया है । इसके लिए मजबूरन कोर्ट जाना पड़ाप्रभारी अक्षय मोर्या ने अनुसूचित जाति के लिए संविधान के स्वाभिमान कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा इसके लिये 90 दिनों का लक्ष्य रखा। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
हिमाचल में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग सराहनीय कार्य कर रहा है। इस मौके पर सुरेंद्र गर्ग, मेधराज, यशपाल तनाईक, राजिंद्र मोहन, रवि वस्सी, मीना कश्यप, सैन राम नेगी, रविंद्र बिट्टू, सुशील कौल, संजय कुमार, उषा रानी, नरेश चौहान, नमिता, रोशन लाल, रमेश कुमार, होशियार सिंह, विनोद भाटिया, गुरदयाल, नरोत्तम राम बुद्धि सिंह, शिवानी चौहान, मदन डोगरा, ओम प्रकाश रीता देवी, जयवंती देवी मौजूद रहे।