Home Bhopal Special भोपाल: बाल अधिकार रथ की शुरुआत, बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति...

भोपाल: बाल अधिकार रथ की शुरुआत, बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना मकसद…

10
0
SHARE
बता दें कि यूनिसेफ मप्र और नगर निगम के सहयोग से बाल अधिकार रथ शुरू किया गया. यह रथ शहरभर में घूमकर बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाएगा. साथ ही इसका उद्देश्य बाल पोषण, स्तनपान, मातृत्व, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण के बारे में भी लोगों को जागरूक करना है. बाल अधिकार रथ में मीडिया सिस्टम है, जिसके माध्यम से बाल अधिकार से जुड़ी फिल्में भी दिखाई जाएंगी.
वहीं निगम आयुक्त अविनाश लवनिया ने बताया कि यूनिसेफ ने बाल अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए गो ब्लू थीम रखी थी. इसी के तहत बाल अधिकार रथ को शुरू किया गया, जो जगह-जगह जाकर लोगों को बाल अधिकारों के बारे में जागरूक करेगा. नगर निगम ने यूनिसेफ को आश्वस्त किया है कि बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करने में हम पूरा रोल निभाएंगे और हर तरीके से इस अभियान को सफल बनाने में मदद करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here