साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘2.0’ सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी. इस फिल्म को बनने में लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत लगी. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि रजनीकांत की फिल्म रिलीज होने से पहले ही 370 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. बॉलीवुड हंगामा के खबर के मुताबिक फिल्म ने सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स के जरिए यह कमाई कर डाली है. लाइका प्रोडक्शन्स ने ‘2.0’ फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 120 करोड़ में बेचे, जबकि डिजिटल राइट्स के सभी वर्जन (हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा) 60 करोड़ रुपए में बिके.
फिल्म के प्रोड्यूर्स ने नॉर्दन बेल्ट, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स भी बेचे, लेकिन अभी तमिलनाडु और ओवरसीज क्षेत्रों के राइट्स को नहीं बेचा है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इनसे उन्हें (प्रोड्यूसर्स को) बढ़िया फायदा मिलने की संभावना है. बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु और विदेशों में “सेल्फ-डिस्ट्रिब्यूशन मॉडल” फिल्म निर्माताओं को उनके लाभ को अधिकतम करने में मदद करेगा.
बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट में यह आंकड़े भी दिए गए हैं कि कुल लागत 500 करोड़ रुपए में से राइट्स को बेचने के बाद बचे हुए बाकी के 130 करोड़ रुपए फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते में कवर हो जाएंगे. हाल ही में यशराज फिल्म के बैनरतले बनी बड़ी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को अच्छे रिव्यू न मिल पाने के कारण पहले हफ्ते के बाद औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिर पड़ी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ जैसे बड़े स्टार्स होने के बाद कमाई में अच्छे नंबर नहीं आ सके. जिसकी वजह से बमुश्किल से फिल्म 3 हफ्ते में 150 करोड़ कमा सकी. जबकि कम बजट में बनी फिल्म ‘बधाई हो’ को अच्छे रिव्यू और माउथ पब्लिसिटी मिलने की वजह से वर्ल्डवाइड व घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ के पार चला गया.