मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रण में कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अपनी-अपनी पार्टियों के पक्ष में वोट जुटाने के लिए पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार और शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओँ और वोटरों से शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. राहुल ने कहा कि अब समय आ गया है कि हाथ से तवे जैसी शिवराज सरकार को बाहर फेंकना है.
राहुल गांधी ने चुनावी मंच से कहा कि ‘ एक महिला ने हमारे कार्यकर्ता को कहा कि रसोई का तवा 10 साल में खराब हो जाता है, उसमें पकाई रोटी जल जाती है. इसी प्रकार शिवराज सिंह जी की सरकार तवे जैसी खराब हो गई है. अब हाथ से तवे को उठाकर बाहर फेंकना है.
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुले ने कहा कि पूरी दुनिया में तेल के दाम गिरते जा रहे हैं, लेकिन जब मध्य प्रदेश का युवा स्कूटर, मोटर सायकिल में पेट्रोल भरवाता है तो उसकी जेब से पैसा निकलकर सीधा नीरव मोदी, विजय माल्या की जेब में जाता है. राहुल गांधी ने शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि हर प्रदेश में बीजेपी का मुख्यमंत्री कोई न कोई चोरी कर रहा है, राजस्थान की मुख्यमंत्री के बेटे ने ललित मोदी से पैसा लिया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम पनामा पेपर में आया. यहां शिवराज चौहान जी हैं – व्यापम, डंपर कांड, ई-टेंडरिंग. आगे कहा कि मध्य प्रदेश ने अब मन बना लिया है कि शिवराज चौहान जी की सरकार गयी और कुछ ही महीने में 56 इंच वाले चौकीदार की सरकार भी जाने वाली है
पनामा वाले अपने बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने जब गलती से पनामा पेपर में शिवराज चौहान जी के बेटे का नाम लिया तो तुरंत मानहानि का मामला दर्ज करा दिया. लेकिन जब व्यापम, डंपर कांड, ई-टेंडरिंग में उनका नाम लिया तब मानहानि का मामला क्यों नहीं दर्ज कराया?. व्यापम में पूरा का पूरा फायदा आरएसएस के लोगों और शिवराज चौहान जी के परिवार को मिल रहा है