Home ऑटोमोबाइल एक और धाँसू बाइक उड़ाएंगी आपके होश EICMA 2018 में उठा पर्दा…

एक और धाँसू बाइक उड़ाएंगी आपके होश EICMA 2018 में उठा पर्दा…

5
0
SHARE

इन दिनों इटली के मिलान शहर में EICMA शो 2018 का आयोजन किया जा रहा है. पिछले कई दिनों से यह शो आयोजित हो रहा है, इसमें हर दिन एक से बढ़कर एक वाहनों से पर्दा उठ रहा है. अब तक कई दोपहिया और कई कारों को इस दौरान पेश किया गया. वहीं अब इटली की ही पॉपुलर टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बेनेली ने अपनी नई गाड़ी पेश कर सनसनी मचा दी है.

आपको बता दें कि इस गाड़ी का नाम TRK 250 एडवेंचर टुअरर रखा गया है. खास बात यह है कि यह एक नई क्वार्टर-लीटर एडवेंचर टुअरर मोटरसाइकिल है जिसमें 249 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है. वहीं जानकारी मिली है कि इंजन 9000 आरपीएम पर 24.5 बीएचपी की क्षमता व 7500 आरपीएम पर 21 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है.

बेनेली की TRK 250 में स्टील ट्यूब फ्रेम का इस्तेमाल भी किया गया है. इसके सस्पेंशन ड्यूटीज को देखें तो इस बाइक में सामने की तरफ 41 एमएम का अपसाइड-डाउन फॉर्क व रियर में 51 एमएम का ट्रैवल, ऑस्किलैटिंग स्विंगार्म के साथ सेंट्रल शॉक एब्जॉर्ब शामिल किया है. जबकि ब्रेकिंग के लिए 280 एमएम का सिंगल फ्लोटिंग डिस्क व सामने की तरफ इसमें 4-पिस्टन कैपिलर व रियर में 240 एमएम का डिस्क के साथ सिंगल-पिस्टन कैपिलर दिया गया है. बाइक को वैश्विक स्तर पर 2019 में लॉन्च किया जाएगा. फ़िलहाल इसकी कीमत की कोइ खबर नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here