मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के करीब आते ही सभी पार्टियां अपनी तैयारी को आखिरी रूप देने में लग गई हैं. यही वजह है कि अब दोनों प्रमुख पार्टियां अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार में ज्यादा से ज्यादा उतार रही हैं. लोगों तक अपनी बात पहुंचने के लिए पीएम मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक एक दिन में कई रैलियां कर रहे हैं.
पीएम मोदी शनिवार को दो बड़ी रैलियां करेंगे. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी सागर, दमोह और टीकमगढ़ में रैली करने वाले हैं. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी जोर-शोर से हिस्सा ले रहे हैं. ध्यान हो कि मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव होने हैं. प्रचार में सिर्फ पार्टी के वरिष्ठ नेता ही नहीं बल्कि स्टार प्रचारक भी लोगों से संवाद करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में रैली करेंगे. वह सागर, विदिशा, इंदौर और उज्जैन में जनसभा को संबोधित करेंगे
राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के सागर में मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी देश का पैसा चुराने वालों को भाई बुलाते हैं, मेहुल भाई, नीरव भाई, अनिल भाई. पीएम के भाई ही देश के पैसे को ले उड़ेराहुल ने शिवराज चौहान पर भी हमला बोला और कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार तवे जैसी, अब यह इस्तेमाल करने लायक नहीं. अब लोगों में विश्वास खो रही है शिवराज सरकार.राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के दौरान आम जनता की मौत हुई न कि हिन्दुस्तान का पैसा चुराने वालों की. राहुल गांधी ने कहा कि मेहुल चोकसी नीरव मोदी और माल्या को जानबूझकर देश से बाहर जाने दिया.
मध्य प्रदेश की जनता राज्य में आए बदलाव की साक्षी है और ये बदलाव ना तो राजा लाए हैं, ना ही महाराजा लाए हैं ये बदलाव तो शिवराज लाए हैं : पीएम मोदीमध्य प्रदेश के छतरपुर में एक चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि चुनाव के आखिरी दौर में हम प्रवेश कर रहे हैं. जैसे-जैसे आखिरी दौर निकट आ रहा है, बीजेपी का उत्साह बढ़ रहा है और कांग्रेस के खेमे में अब वहां सरकार बनाने के सपने नहीं हैं, वहां कौन किसकी जमानत बचाएगा ये चिंता का विषय़ है