बता दें कि जीआरपी की टीम शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए मुस्तैद नजर आ रही है. जीआरपी ने स्टेशन पर धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम बनाई है, जिसमें 100 से अधिक वारंटियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है.
जीआरपी थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव का कहना है कि ‘निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं जो स्थाई वारंटी है, उनकी लगातार तलाश की जा रही है.’ साथ ही उन्होंने बताया कि ‘मध्यप्रदेश के साथ ही आसपास के राज्यों से भी वारंटियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया