ऊना। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप के 55 वर्षीय एकल मुकाबले में सुशील नेगी ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के समापन पर हौस्तुस बॉयोटेक प्राइवेट लिमिटेड टाहलीवाल के एमडी ऋर्षि शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बैडमिंटन एसोसिएशन संघ के जिला महासचिव दीपक ठाकुर ने बताया कि दो दिन तक चले मास्टर बैडमिंटन के मुकाबलेे में जिला भर से करीब 70 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि 35 वर्षीय एकल मुकाबले में राजेश विजेता व पंकज मेहता उपविजेता रहे।
वहीं डबल मुकाबले में पंकज मेहता व रजनीश की जोड़ी ने रोहित लखनपाल व राजेश की जोड़ी को हरा विजेता का खिताब अपने नाम किया। 40 वर्षीय डबल मुकाबले में डॉ. कोमल मलिक व रोहित की जोड़ी ने राजीव सचदेवा व दीपक को हराया। 45 वर्षीय डबल मुकाबले में कोमल मलिक व राजीव सचदेवा की जोड़ी ने मनोज व हरीश की जोड़ी को हराया। 50 वर्षीय एकल मुकाबले में हरिंद्र सिंह लाल विजेता व डॉ. एस नाग उपविजेता रहे। वहीं डबल मुकाबले में अशोक आंगरा व हर्ष की जोड़ी ने शरद व जगतार को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। 55 वर्षीय एकल मुकाबले में सुशील नेगी ने विनोद को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर उपप्रधान अशोक ठाकुर, टीएल वालिया, दिलावर सिंह, संतोख सिंह, अशोक आंगरा, अनिल रंधावा, पंकज शर्मा, तनू, संजीव शर्मा सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।