Home Una Special ऊना में राम मंदिर निर्माण को शिव सेना ने भरी हुंकार…

ऊना में राम मंदिर निर्माण को शिव सेना ने भरी हुंकार…

28
0
SHARE

ऊना। क्षेत्र के एक शॉपिंग कांप्लेक्स में जिला शिव सेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को राम मंदिर बनाने के लिए संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम जिला प्रभारी राजीव मनन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें विशेष रूप से प्रदेश शिव सेना सचिव भाग सिंह एवं वरिष्ठ नेता एसडी वशिष्ठ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण बनवाना रहा। वरिष्ठ नेता शिव सेना एसडी वशिष्ठ ने पत्रकारों को कहा

कि केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण को लेकर शीघ्र आने वाले लोकसभा सत्र में अध्यादेश लाए, ताकि जल्द से जल्द राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि शिव सैनिक और राम भगत राम मंदिर निर्माण के लिए खुद भी सक्षम है। उन्होंने कहा कि अध्यादेश लाने से राम मंदिर निर्माण को लेकर दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा। इस मौके पर अशोक बाली, मनोहर बाली, चंदन शर्मा, भूपिंद्र ठाकुर, संजय शर्मा, अरुण कौशल, हर्ष शर्मा, हिमांशु विश्वामित्र, रवीश ठाकुर, प्रेम पाल सिंह, प्रेम पाल रायजादा, हरीश अटवाल, प्रीति अटवाल, रीता मेनन, सुषमा ठाकुर, सुधीर चनन, सुभाष द्विवेदी, रोबिन मेनन, हरि देव, शिव कुमार, टोनी एवं अन्य शिव सैनिकों सहित राम भगत भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here