पीसी शर्मा लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और कई वादे भी कर रहे हैं. वादे भी ऐसे जिन पर खुद वोटर तक विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल जनसंपर्क के दौरान पीसी शर्मा अशोक नगर पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों की परेशानियों को सुना. उन्होंने लोगों को बताया कि किस तरह से बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से भारी भरकम बिल गरीब लोगों को दिए जा रहे हैं. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तो गरीब लोगों के घरों में 200 रुपए प्रतिमाह की दर से बिजली का बिल आ रहा है, लेकिन 28 नवंबर के बाद एरियर के रूप में लोगों से पैसा वसूला जाएगा.
पीसी शर्मा ने कहा कि पिछले 15 सालों से इस क्षेत्र से लगातार उमाशंकर गुप्ता जीत हासिल कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने क्षेत्र के रहवासियों के घरों की अब तक रजिस्ट्री नहीं कराई है. उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें चुनती है, तो वह सबसे पहले सभी रहवासियों के घरों की रजिस्ट्री कराएंगे. साथ ही लोगों से उन्हें वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वह अशोक नगर को अशोक वाटिका बना देंगे