मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि चुनाव आदर्श आचार संहिता 11 दिसंबर तक प्रभावी है. ऐसी स्थिति में जो सरकार कार्यकारी होती है, उसके समस्त अधिकार निलंबित रहते हैं. ऐसे में सरकार कोई नीतिगत निर्णय नहीं ले सकती है. यह परंपरा है, मान्यता है और इन नियमों के बारे में सब लोग जानते हैं.
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि चार दिन बाद जब विधानसभा चुनाव की मतगणना है और सरकार का फैसला हो जाएगा, तो मुख्यमंत्री के ऐसे कौन से काम छूट गए हैं, जिसे लेकर मुख्यमंत्री यह कैबिनेट बैठक ताबड़तोड़ तरीके से बुला रहे हैं. खास बात यह है कि इस कैबिनेट बैठक के लिए चुनाव आयोग की अनुमति भी नहीं ली गई है, जबकि आचार संहिता के दौरान छोटे से छोटे काम के लिए भी चुनाव आयोग की अनुमति लेनी पड़ती है.
उन्होंने कहा कि ऐसे में कैबिनेट बैठक के लिए चुनाव आयोग की अनुमति नहीं लेने से साफ जाहिर है कि आप कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और आप यह सिद्ध करना चाहते हैं कि आप कानून से ऊपर हैं. इसी अहंकार के कारण यह सरकार जा रही है.