स्मार्ट सिटी बनने जा रहे भोपाल के 12 फीसदी चौराहे सड़क हादसों और ट्रैफिक जाम की मुख्य वजह बन रहे हैं. उन्हें तैयार करते वक्त रोड इंजीनियरिंग का ध्यान नहीं रखा गया है. ये बात ट्रैफिक पुलिस की ताजा रिपोर्ट में सामने आई है. इसका खुलासा तब हुआ, जब हाल ही में ट्रैफिक पुलिस ने 61 चौराहों के आसपास हुए सड़क हादसों और ट्रैफिक जाम का विश्लेषण किया, जिसमें 61 चौराहों में से 9 में इंजीनियरिंग खामी निकली है, जबकि दस चौराहे आउटडेटेड होने के कारण परेशानी का सबब बन रहे हैं.
शहर में चल रहे 14 लाख वाहनों को ध्यान में रखकर ये रिपोर्ट हाल ही में ट्रैफिक पुलिस ने भोपाल कलेक्टर को सौंपी है. आउटडेटेड चौराहों में रॉयल मार्केट, काली मंदिर चौराहा, आनंद नगर कोलार तिराहा, चूना भट्टी, हबीबगंज अंडरब्रिज, बस स्टैंड, बिट्टन मार्केट राजीव गांधी चौराहा, रोशनपुरा, रंगमहल और टीटी नगर चौराहा शामिल हैं. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ट्रैफिक को देखते हुए चौराहे विकसित किये जायेंगे.