सीएम जयराम ठाकुर की घोषणाओं को लेकर शासन में बैठे अधिकारियों की सुस्ती पर मुख्यमंत्री कार्यालय सख्त हो गया है। सीएम ऑफिस ने घोषणाओं की लिस्ट के साथ सभी प्रशासनिक सचिवों को पत्र लिखकर स्टेटस मांगा है।
स्पष्ट किया गया है कि हर सूचना की वर्तमान जानकारी मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर भी अपडेट की जाए ताकि दस जनवरी को मुख्यमंत्री खुद घोषणाओं की समीक्षा के दौरान वर्तमान स्थिति जान सकें। सरकार गठन के बाद से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अब तक करीब 60 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर लिया है। ज्यादातर दौरों में मुख्यमंत्री ने हैंडपंप से लेकर अस्पताल खोलने जैसी विभिन्न महकमों से जुड़ीं घोषणाएं कीं। शुरुआत में ही घोषणाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के बाद मुख्यमंत्री ने पहली समीक्षा बैठक में ही साफ कर दिया कि उनकी हर घोषणा को हर हाल में लागू किया जाए।