प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस नेताओं के hem विभाजन के वक्त विजन होता तो करतारपुर पाकिस्तान के हिस्से में नहीं जाता. पीएम ने कहा, ‘विभाजन के समय अगर कांग्रेस नेताओं में इस बात की थोड़ी भी समझदारी, संवेदशीलता और गंभीरता होती तो 3 किलोमीटर की दूरी पर हमारा करतारपुर हमसे अलग नहीं होता. कांग्रेस को 1947 में क्यों याद नहीं आया की करतारपुर हिन्दुस्तान में होना चाहिए? आज अगर करतारपुर कॉरिडोर बन रहा है तो इसका क्रेडिट मोदी को नहीं बल्कि देश की जनता के वोट को जाता है. आपने वोट देकर एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाया है जो जीता है आपके लिए, जागता है आपके लिए, वो जूझता है सिर्फ आपके लिए और अगर वो झुकता भी है तो वो भी आपके लिए.
साथ ही उन्होंने कहा, ‘सत्ता के मोह में कांग्रेस पार्टी ने इतनी गलतियां की है, जिनको आज पूरा देश भुगत रहा है. कांग्रेस की हर बड़ी गलती को ठीक करने का काम मेरे नसीब में आया है और मेरा नसीब मेरी हाथ की लकीरों ने नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों के हाथ में है. कांग्रेस की गलत नीतियों और पापों का ही परिणाम है कि देश के किसानों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है. अगर एक किसान का बेटा, सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो किसानों की ये हालत आज न होती. एक ही परिवार की 4 पीढ़ी जिनको न खेत की समझ है न किसान की समझ है, उन्होंने ऐसी नीति बनाई कि मेरे देश का किसान बर्बाद हो गया. इसके अलावा पीएम मोदी कहा, ‘5 साल पहले अखबार में हेडलाइन होती थी- आज कोयले में इतना घोटाला हुआ, 2जी का घोटाला हुआ, पनडुब्बी में घोटाला हुआ, इसने चोरी की, उसने लूट लिया, ऐसी ही खबरें आती थी. आज सरकार बने इतने साल हो गए अब ऐसी खबरें नहीं आती, देश के पैसों की लूट बंद हो गई.’
भारतीय नौसेना दिवस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘आज भारतीय नौसेना का दिवस है और मैं आज ये नौसेना दिवस पर वीरों की धरती से नौसेना को अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं. विराट समंदर में शौर्य और साहस का प्रतीक बनी हमारी नौसेना हमारे देश की आन, बान और शान है. हमारी नौसेना की 6 बेटियों ने दुनिया में कमाल करके दिखाया है. देश की बेटियां मेक इन इंडिया के तहत बनी नाव से पूरे विश्व का समुद्री मार्ग से भ्रमण करके विश्व में हिन्दुस्तान का झंडा रोपकर हमारी 6 बेटियां लौट आईं. हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है बता दें, राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा. इसी दिन तेलंगाना में भी वोटिंग होगी. इनकी मतगणना मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के साथ 11 दिसंबर को होगी.