मेहमान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनकर बुरी तरह लड़खड़ाने के बाद भारत ने चेतेश्वर पुजारा (123 रन, 246 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) के करियर के 16वें और शानदार शतक की बदौलत भारत ने दिन ढलते-ढलते मुकाबले में वापसी कर ली. 88वें ओवर में पुजारा के रन आउट होने के साथ ही अंपायरों ने पहले दिन के खेल के खत्म होने का ऐलान कर दिया. दिन की समाप्ति पर भारत ने 9 विकेट पर 250 रन बना लिए है. भारत को यहां तक पहुंचाने में पुजारा के अलावा निचले क्रम में ऋषभ पंत (25) और अश्विन (25) का भी अहम योगदान रहा. इनके अलावा रोहित शर्मा ने भी भी 37 रन नाए. दिन की समाप्ति पर मोहम्मद शमी 6 और जसप्रीत बुमराह 0 पर नाबाद थे. ऑस्ट्रेलियाई के लिए मिशेल स्टॉर्क, जोस हेजलवुड, पैट कमिंस और ऑफ स्पिनर नॉथन लॉयन ने दो-दो विकेट चटकाए.
एडिलेड की पिच में वैसी तेजी और उछाल नहीं दिखाई दिया, जैसी मैच से पहले चर्चा हो रही थी. पिच के स्वभाव को एकतरफ रख दें, तो भारत के दोनों ओपनरों केएल राहुल और मुरली विजय को पिच पर अच्छा समय गुजारने की ज
रूरत थी. लेकिन केएल राहुल का रवैया अलग ही देखने को मिला. शॉट चयन के लिए केएल राहुल आलोचकों के निशाने पर रहे हैं. और इस बार भी उनमें सुधार देखने को नहीं मिला. हेजलवुड की ऑफ स्टंप से काफी बाहर जाती गेंद का पीछा करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी. लेकिन आदत से मजबूर केएल राहुल ड्राइव करने गए,
तो शॉट का समापन तीसरी स्लिप में खड़े एरॉन फिंच के हाथों में हुआ. दूसरे ही ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने ऐसा शॉट खेला मानो वन वनडे में पारी शुरू करने उतरे हों. कुल मिलाकर एक बेवजह के शॉट से भारत की शुरुआत बिगड़ गई. इस खराब शुरुआत पर कोढ़ पर खाज का काम किया मुरली विजय (11) के विकेट ने. बेहतरीन फॉर्म पर सवार मुरली विजय काफी कॉन्फिडेंट दिख रहे थे. वह कंगारू सीमरों से अच्छा लोहा लेते दिखाई पड़े, लेकिन मिशेल स्टॉर्क ने जल्द ही उन्हें विकेट के पीछे कप्तान और विकेटकीपर टिम पैनी के हाथों लपकवा दिया.
दोनों ओपनरों के 15 रन पर पवेलियन लौटने के बाद ज्यादातर मौकों की तरह ही करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें कप्तान विराट (11) पर आ गईं. और खेली शुरुआती 15 गेंदों पर कोहली विश्वसनीय भी दिखे. अब इसे शॉट खेलने जाने की जल्दबाजी कहें, या गल में खड़े उस्मान ख्वाजा के बहुत ही बेहतरीन कैच के रूप में कोहली की बदकिस्मती कि पैट कमिंस ने फेंके अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को विराट झटका दे दी दिया. और दवाब रूपी चादर ने पूरी तरह से भारत को अपने भीतर समेट लिया
लंच के समय भारत का स्कोर 4 विकेट पर 56 रन था. टीम इंडिया पूरी तरह बैकफुट पर आ चुकी थी, लेकिन एक सकारात्मक बात रोहित का पुजारा के साथ नजरें जमा लेना रहा. इस बात ने करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों को उम्मीद दी कि यहां एक बड़ी साझेदारी देखने को मिल सकती है. पैट कमिंस के फेंके 34वें ओवर में रोहित ने कवर के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़कर इस उम्मीद को और बल दिया. रोहित यहां से थोड़ा आक्रामक हो चले थे.