Home Bhopal Special लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सपाक्स भोपाल में संभागवार बैठक…

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सपाक्स भोपाल में संभागवार बैठक…

9
0
SHARE
सपाक्स पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. लिहाजा पार्टी ने भोपाल में संभागवार  समीक्षा बैठक शुरू की है. जिसमें चंबल, ग्वालियर, सागर, रीवा और भोपाल संभाग के जिला इकायों के अध्यक्ष और संयोजकों को बुलाया गया है. सपाक्स के अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी का कहना है कि विधानसभा चुनाव में बहुत कम वक्त में पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था.
 
उन्होंने कहा कि बैठक में विधानसभा सीटों पर सपाक्स की स्थिति का आंकलन किया जा रहा है. साथ ही चुनाव में पार्टी की कमियों और मजबूती पर चर्चा कर की जा रही है. उन्होंने कहा कि सपाक्स के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने की अभी बहुत जरूरत है.  इसके लिए जिलों में कार्यकारिणी गठित करने की कार्रवाई इन दो दिनों की बैठक में किया जाएगा. त्रिवेदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी. गौरतलब है कि एट्रोसिटी एक्ट और आरक्षण के रोष से पैदा हुआ सियासी दल सपाक्स ने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में 120 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here