Home फैशन ऑयली स्किन के लिए अपनाएं ये होममेड फेस मास्क…

ऑयली स्किन के लिए अपनाएं ये होममेड फेस मास्क…

9
0
SHARE

सुंदर दिखने के लिए लोग कई उपाय करते हैं. चेहरा खबसूरत बनाने के लिए कई क्रीम, प्रोडक्ट्स और मास्क का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन फेस के इस मास्क से आपको एलेर्जी या रिएक्शन भी हो सकता है. कई तरह की स्किन होती हैं और जिनकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव होती है उन्हें मास्क सूट नहीं करते. लेकिन ऑयली स्किन के लिए ये सब करना भी जरुरी होता है. ऑयली स्किन छुटकारा पाने के लिए आपको होममेड फेस मास्क की जरूरत है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

लेकिन ऑयली स्किन को कैसे बेस्ट स्किन बनाया जा सकता है इस स्किन की सबसे बड़ी प्रॉब्लम इससे निकलने वाला एक्सेस ऑइल है जिसकी वजह से हमारी स्किन बहुत चिपचिपी नज़र आती है. मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को खराब कर देता है.नेचुरल प्रोडक्ट्स से भी आप ऑयली स्किन से होने वाली प्रोब्लेम्स पर काफी हद तक काबू पा लेंगे. तो हम आपको बताते है होम मेड फेस मास्क के बारे में जो बहुत ही असरदार है

होम मेड फेस मास्क बनाने के तरीके:

एक स्पून मुलतानी मिट्टी, अंडे की सफेदी, ओट्स पाउडर, कॉर्नफ्लोर और गुलाबजल से गाढा पेस्ट बनाये.

इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं.

20 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें.

एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर 1 घंटे तक रखें.

इस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें.

इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जाएगा.

तैलीय त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी में दही और पुदीने की पत्तियों का पाउडर मिलाये.

उसे आधे घंटे तक रखा रहने दें, फिर अच्छे से मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं.

सूखने पर हल्के गर्म पानी से धो दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here