Home फिल्म जगत रजनीकांत की ‘Robot 2.0’ 500 करोड़ के पार, बनी अक्षय कुमार की...

रजनीकांत की ‘Robot 2.0’ 500 करोड़ के पार, बनी अक्षय कुमार की सबसे कमाऊ फिल्म…

7
0
SHARE

रजनीकांत की ‘2.0 की दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है. रजनीकांत-अक्षय कुमार की जुगलबंदी वाली इस फिल्म ने न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना करिश्मा दिखाया है बल्कि दुनिया के कई देशो में भी कमाई के ये नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. रजनीकांत की ‘2.0 ने दुनिया भर में 500 करोड़ रु. की ग्रॉस कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, रजनीकांत और अक्षय कुमार की ‘2.0 ने  भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 380 करोड़ रु. कमा लिए हैं जबकि दुनिया भर के देशो में इसकी कमाई का आंकड़ा 120 करोड़ पर पहुंच चुका है. इस तरह फिल्म ने आठ दिन में 500 करोड़ रु. कमा लिए हैं. हैरतअंगेज टेक्नोलॉजी और एक्शन से भरपूर ‘2.0’ को शंकर ने डायरेक्ट किया है. ‘2.0’ चीन में 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है, इस तरह इसकी कमाई में आने वाले समय में तगड़ा उछाल देखने को मिलेगा.

रजनीकांत और अक्षय कुमार की ‘2.0को लेकर फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है. तरण आदर्श ने लिखा हैः ‘2.0 का पहला हफ्ता शानदार रहा है…अब नजर दूसरे हफ्ते पर है…फिल्म ने गुरुवार को 20.25 करोड़ रु., शुक्रवार को 18 करोड़ रु., शनिवार को 25 करोड़ रु., रविवार को 34 करोड़ रु., सोमवार को 13.75 करोड़ रु.’, मंगलवार को 11.50 करोड़ रु., बुधवार को 9.50 करोड़ रु., गुरुवार को 7.75 करोड़ रु. की कमाई की है. इस तरह फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले आठ दिन में 139.75 करोड़ रु. कमाए हैं.’रजनीकांत की ‘2.0 (2 Point 0)’ की वजह से अक्षय कुमार की भी लॉटरी लग गई है. बताया जा रहा है कि ‘2.0’ अक्षय कुमार की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

2.0′ में अक्षय कुमार विलेन के रोल में हैं, और उनका मुकाबला रजनीकांत से है. इस तरह अक्षय कुमार को अपने करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मिल गई है. रजनीकांत की ‘2.0 (2 Point 0)’ का क्रेज इस बात से भी समझा जा सकता है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में चार ऐसे ट्रक घूम रहे हैं जिन पर ‘2.0’ के प्रोमो चल रहे हैं. यानी रजनीकांत की फिल्म का प्रचार अमेरिका में भी काफी जोर-शोर से चल रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here