Home Una Special विकास व स्वच्छता के नाम पर लाखों ऐंठे…

विकास व स्वच्छता के नाम पर लाखों ऐंठे…

11
0
SHARE

ऊना। उपमंडल बंगाणा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बंगाणा में विकास व स्वच्छता के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला कथित तौर पर उजागर हुआ है। धरातल पर स्थिति बिल्कुल विपरीत है। कॉलोनी निवासियों का आरोप है कि हर वर्ष उनसे मेंटेनेंस चार्ज के रूप में लाखों रुपये वसूले जाते हैं। इस धन का उचित प्रयोग न करके दुरुपयोग किया जा रहा है।

प्रधान एमजी वोहरा, महासचिव एचआर सुमन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जंवाल, सह कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, कमेटी सदस्य माया कुमारी, मधु रानी, वविता रानी, मंगला शर्मा, अंजू रानी, मान चंद, काकू पठानिया, सतीश शर्मा, अशोक जसवाल, सुभाष वोहरा आदि ने शुक्रवार को पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, इस संदर्भ में मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें शिकायत की है और इस मामले की नियमानुसार जांच करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here